सम्भल। गन्ने का रेट तय नहीं हुआ तो अधिकारियों के दफ्तरों में भरेंगे गन्ना।
उवैस दानिश,
सम्भल। सम्भल में किसानों ने एक बार फिर गन्ना मूल्य को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है किसान नेताओं का आह्वान है कि 12 दिसंबर के बाद से अधिकारियों के दफ्तरों में गन्ना भरने का काम किया जाएगा।
बुधवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह यादव के नेतृत्व में किसानों ने संभल सदर के चौधरी सराय में विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने गन्ना मूल्य का भाव तय किए जाने की मांग उठाई है वही जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने कहा कि गन्ने का मूल्य सरकार जल्द से जल्द तय करें ताकि किसानों कि जो लंबे समय से मांग चली आ रही है वह पूरी हो सके वहीं उन्होंने प्रशासन को भी दो टूक चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर 12 दिसंबर तक गन्ने का मूल्य तय नहीं हुआ तो अफसरों के दफ्तरों में गन्ना भरा जाएगा। जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने कहा कि सरकार ने अभी तक गन्ने का रेट तय नहीं किया है जबकि एक महीना से ज्यादा मिले चले हुए हो गया। किसान बलेंग पर्ची पर गन्ना डाल रहा है। आगे सरकार गन्ने का क्या रेट तय करेगी बढ़ाएगी या नहीं बढ़ाएगी इसे ही करेगी या इससे कम करेगी यह पूरा रहस्य बना हुआ है अभी तक गन्ने का रेट तय नहीं हुआ है इसी को लेकर हमने आज ज्ञापन दिया है गन्ने का रेट सरकार साढ़े चार सौ रुपये प्रति क्विंटल तय करें। स्वामीनाथन रिपोर्ट के अनुसार गन्ने का रेट साढ़े चार सौ रुपये बैठता है। वरना हम आने वाली 12 तारीख को अधिकारियों के दफ्तरों में गन्ना भरना शुरू करेंगे आगे हमारा आंदोलन जारी रहेगा।