देवबंद: फौज में तैनात पीड़ित ने भाई के खिलाफ दी तहरीर
देवबंद: दो भाईयों ने संपत्ति के लिए अपने ही सगे भाई को मृत दिखाकर उसके हिस्से की संपत्ति को भी बेच दिया।पीड़ित भाई फौज में तैनात है और गांव आने पर जब उसे पता चला कि भाइयों ने उसकी संपत्ति बेच दी है तो पीड़ित न्याय के लिए अधिकारियों का दरवाजा खटखटा रहा है।पीड़ित की मांग है कि सबसे पहले उसे जिंदा घोषित किया जाए।पीड़ित ने देवबंद थाना क्षेत्र के रिपोर्टिंग चैकी खेड़ा मुगल में तहरीर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव कपूरी गोविंदपुर निवासी रोहतास ने बताया कि वह 1990 से केंद्रीय पुलिस बल में है और कश्मीर में तैनात रहकर देश सेवा कर रहा है।इसलिए उसका गांव में कम आना जाना होता है।रोहतास का आरोप है कि उसके दो भाइयों ने मुठभेड़ में उसे मरा हुआ दिखाकर उसके हिस्से की पैतृक संपत्ति को भी बेच दिया और गांव छोड़कर दूसरे शहरों में रहने लगे पीड़ित फौजी ने बताया कि इस धोखाधड़ी में उसके ही परिवार के कुछ अन्य लोग भी शामिल हैं जिन्होंने मिलकर यह सारा षड्यंत्र रचा है।
रोहतास का कहना है कि इन लोगों ने गांव के परिवार रजिस्टर से भी उसका नाम हटवा दिया।रोहताश ने बताया कि गांव में उसका मकान और पैतृक संपत्ति जिन लोगों को बेची गई वो उसके परिवार के भी नहीं है।रोहताश ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि देश सेवा में तैनात फौजी को मरा हुआ दर्शा कर मेरी संपत्ति को फर्जी तरीके से बेचने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।सबसे पहले उसे जिंदा घोषित किया जाए। पुलिस का कहना है कि रोहतास की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है तथ्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ जांच उपरांत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
शिबली इकबाल
Initiate News Agency (INA), देवबंद