मैनपुरी। अखिलेश ने बीजेपी पर साधा निशाना कहा मैनपुरी के आगे गुजरात मॉडल हुआ फेल
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने पैतृक गांव इटावा के सैफई के हेबरा कॉलेज में पहुंचे जहां पर उन्होंने चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई। इस दौरान उनके साथ उनके साथ उनकी पत्नी और सांसद डिंपल यादव, चाचा शिवपाल सिंह यादव और आदित्य यादव भी मौके पर मौजूद रहे जहां पर अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी का गुजरात मॉडल मैनपुरी मॉडल के आगे फेल हो गया है। मैनपुरी की जनता ने गुजरात के मॉडल को मैनपुरी में नहीं चलने दिया और इसीलिए भाजपा को मैनपुरी से करारी हार का सामना करना पड़ा।
![]() |
अखिलेश यादव (पूर्व मुख्यमंत्री) |
अखिलेश बोले डिंपल यादव को सांसद बनाकर मैनपुरी की जनता ने बनाया रिकॉर्ड
अखिलेश यादव ने मैनपुरी की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि मैनपुरी की जनता ने पहली बार महिला सांसद को चुना है उन्होंने कहा कि नेताजी के बताए हुए रास्ते पर हम लोग हमेशा चलते रहेंगे नेता जी ने किसानों से लेकर आम जनता के बारे में सोचा है और उसी सोच को लेकर हम लोग आगे बढ़ेंगे।
अखिलेश ने कहा बीजेपी ने जनता को कर दिया बर्बाद
अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस वक्त बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है हर वर्ग के लोग काफी परेशान हैं सरकार ने किसानों के लिए तीन कानून बनाए थे जिनको सरकार को मजबूरन चुनाव के वजह से रद्द कर दिया और किसानों के आगे झुकना पड़ा ।
अखिलेश यादव ने रामपुर का चुनाव हारने के बाद कहा कि रामपुर में जिला प्रशासन और सरकार के लोगों ने मतदाताओं को डराने का काम किया जिसकी वजह से रामपुर में समाजवादी पार्टी हार गई है क्योंकि वहां पर बीजेपी के लोगों ने प्रशासन के साथ लेकर मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया। वही अखिलेश यादव ने कहा कि 2024 में बीजेपी का सफाया हो जाएगा क्योंकि इस देश की जनता इस बेईमान सरकार को दोबारा से नहीं लाना चाहती है।
Initiate News Agency (INA)