बलिया। पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप।
रिपोर्ट-सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी
खबर बलिया के दुबहढ थाना क्षेत्र से है जहां, पुलिस कि कार्रवाई पर सवाल खड़ा करते पिडित अखिलेश कुमार पाठक ने आरोप लगते हूए बताया कि s.o राजेश मिश्रा साहब नें हमारे रास्ता को दबवाकर हमारी महिलाओं और पुरुष को जेल भेजवा दिया ,रास्ते के विवाद में पुलिस 151 के तहत दोनो पक्षों पर कानूनी कार्रवाई करती है।
आरोप है कि एक पक्ष पर 151 की कार्रवाई के लिए थाने लाती है, जिसमे एक पुरुष 5 महिलाएं शामिल है। लेकिन देर शाम पता चलता कि सभी पर 151 के बजाय 147,149,323,504,506 और 452 कि धारा लगाकर कोर्ट में पेश किया , फिर सभी को जेल भेज दिया जाता है। इस मामले पर जेल जाने वाले पक्ष के वकील से मीडिया ने बात किया तो बताया कि यह सुलह समझौते का मामला था जिसका निपटारा पुलिस को कर देना चाहिए था। बताया पहले तो दोनों पक्षों पर कार्रवाई हुई थी लेकिन आज एक पक्ष पर कार्रवाई हुई। पुलिस के इस कार्रवाई से अधिवक्ता भी अचंभित है।
अखिलेश कुमार पाठक पीड़ित