कानपुर। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
कानपुर। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी के तहत आज एस एन सेन बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज माल रोड कानपुर नगर में प्रधानाचार्या सविता यादव के नेतृत्व में कक्षा 6से कक्षा 12 तक के बच्चों द्वारा विज्ञान विषय से संबंधित विभिन्न मॉडल्स मनाए गए बच्चों के मॉडल्स में प्रदूषण ,सौर ऊर्जा से बिजली, गतिशील सौर ऊर्जा सेंसर, पृथ्वी की सतह तथा विभिन्न प्रकार के नवाचार से संबंधित मॉडल्स बनाए गए।
निर्णायक मंडल में एस एन सेन पीजी कॉलेज की डॉक्टर अमिता सिंह तथा डॉक्टर समीक्षा सिंह उपस्थित थीं जूनियर वर्ग में कक्षा 10 में' क्लीन कानपुर इन 2047' तथा सीनियर वर्ग में कक्षा 12 प्लास्टिक के प्रदूषण से मुक्त भारत प्रथम स्थान पर रहे प्रदर्शनी में विद्यालय सचिव तथा प्रधानाचार्या द्वारा छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया।
हैदर अली
Initiate News Agency (INA) , कानपुर