कानपुर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला आज अपने गृह जनपद कानपुर पहुचे।
कानपुर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला आज अपने गृह जनपद कानपुर पहुचे। कानपुर बार एसोसिएसन के आग्रह पर कानपुर कोर्ट स्थित बार एसोसिएसन के कार्यालय पहुचे जहाँ अधिवक्ताओ ने आज राजीव शुक्ला जी का गर्म जोशी से स्वागत किया।
कानपुर के अधिवक्ताओ से मुलाक़ात के बाद राजीव शुक्ला ने मिडिया से बात करते हुए कहाँ कि हिमांचल मे मुझे प्रभारी बनाया गया था जहाँ कार्यकर्ताओ क़ी मदद से हमने विराट जीत हासिल क़ी और सरकार बनाई है। राहुल गाँधी भारत जोड़ो यात्रा के लिए लिए राजीव शुक्ला जी ने बताया कि इस यात्रा का प्रभाव देश ब्यापी है और करोडो लोग अबतक इससे जुड़ चुके है जिन्हे हमने बुलाया नहीं बल्कि स्वतः लोग सड़को पर निकलकर आ रहे है।
![]() |
राजीव शुक्ला ( वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता ) |
भारत जोड़ो यात्रा और कोरोना के बढ़ते मामलो पर राजीव शुक्ला ने कहाँ कि पिछली बार जब लौक डाउन लगा तो हमने उसमे पूरा सहयोग दिया। यदि सरकार कोई एडवांईजारी जारी करती है तो सभी के लिए होनी चाहिए उसका राजनैतिक इस्तेमाल नहीं होना कचाहिए ऐसा नहीं कि हमारे लिए नियम हो और आपके लिए कुछ भी नहीं।
इब्ने हसन ज़ैदी
Initiate News Agency (INA) , कानपुर