शाहजहांपुर। दिल्ली एम.सी.डी. की जीत पर आप ने मनाया जश्न।
.......... आम आदमी पार्टी के कार्यकताओ ने जिला अध्यक्ष के साथ पटाके मिठाई खिलाकर मनाई खुशी
फै़याज़ उद्दीन\शाहजहांपुर। आम आदमी पार्टी दिल्ली मे एम.सी.डी. चुनाव में 15 साल से भाजपा के शासन काल का जाल तोडते हुए आप ने दिल्ली एम.सी.डी. में पूर्ण बहुमत हासिल किया। जिसकी खबर मिलते ही आप कार्यकर्ता पूरे देश मे उत्साहित हो गये। उसी के तहत शाहजहाँपुर में भी सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारीगण, नगर निगम शाहजहाँपुर के संभावित प्रत्याशी सी.ए. संजय सक्सेना के प्रताप इन्क्लेव स्थित कार्यालय पर एकत्र हुए और पटाके छुड़ाकर, नाचगाकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी और जिलाध्यक्ष राजीव कुमार यादव ने कहा कि दिल्ली एमसी.डी. हुई हमारी अब यू.पी.नगर निकाय की बारी है।
सभी कार्यकर्ता चुनाव तैयारी में जुट जाये अधिक से अधिक प्रत्याशी जिताकर शाहजहांपुर में पार्टी को मजबूत करना है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजीव कुमार यादव, जिला महासचिव जे.बी. सिहं, सी.ए संजय सक्सेना, मोहम्मद अहमद मलक, महेंद्र चावला, अब्दुल्ला सकलेन, बीरेंद्र प्रताप, गजेंद्र शर्मा, अखिलेश वर्मा,मजहर हुसैन, प्रशांत कश्यप, चांद सावरी, सदन दीक्षित, अभिषेक कश्यप, मोहम्मद हारून, राजीव अवस्थी, मो इमरान, नसीम,वसीम खान, नसीमुद्दीन, दीपक, सुरेश शिवम, श्याम मनोहर गुप्ता, सुंदर, विमलेश कुमार, सरदार कवल सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।