कानपुर। कोरोना की आहट होते ही सरकार ने सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल के माध्यम से ऑक्सीजन की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के दिए निर्देश, भाजपा विधायक ने अस्पताल का किया निरीक्षण।
इब्ने हसन ज़ैदी/कानपुर। प्रदेश में कोरोना की आहट होते ही सरकार ने सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल के माध्यम से ऑक्सीजन की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए दिए गए निर्देशों के तहत आज भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने उर्सला अस्पताल का निरीक्षण किया। और अस्पताल के कर्मचारियों को उचित निर्देश दिए। इस निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉक्टर अधीर रंजन के साथ-साथ अन्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे।
विधायक मैथानी ने बताया कि पूर्व में उर्सला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट को तैयार करने के लिए 5000000 रुपए की विधायक निधि दी गई थी। इस निधि से तैयार हुए दोनों ऑक्सीजन प्लांट काम कर रहे हैं। और दोनों प्लांटों में ऑक्सीजन की सप्लाई चल रही है।कोरोना की बीमारी किसी भी तरह से शहर पर हावी ना हो इसके लिए सारे अस्पतालों का निरीक्षण किया जा रहा है। और ऑक्सीजन के साथ-साथ अन्य दवाओं की भी व्यापक व्यवस्था की जा रही है। हर वार्ड में इस बात को देखा जा रहा है कि कहीं किसी तरह की कोई कमी ना हो और मरीजों को व्यापक चिकित्सा सुविधाएं मिलें। साथ ही चिकित्सकों की भी उपस्थिति अनिवार्य की गई है।
सुरेंद्र मैथानी (भाजपा विधायक )