कन्नौज। सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने भाजपा पर बोला तीखा हमला।
रहीश खान\कन्नौज। सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने कन्नौज में एक बार फिर भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। कन्नौज की फोरेंसिक लैब पहुंचे अखिलेश यादव ने उसके चालू न होने पर सरकार को घेरते हुये कहा की इस सरकार में नया कुछ नही हुआ। एक ढाबा लैब के बगल में खुल गया है कुछ दिन बाद यहां भी बुलडोजर चल जाएगा।
![]() |
अखिलेश यादव (पूर्व सीएम उत्तर प्रदेश) |
इटावा से लखनऊ जा रहे सपा सुप्रीमो पूर्व सीएम अखिलेश यादव तालग्राम कट पर एक्सप्रेस वे से नीचे आ गये और फॉरेंसिक लैब पहुंच गये। यहां लैब के बगल में खुले ढाबे पर समर्थकों ने उन्हें रोक लिया तो अखिलेश यादव भी वहां रुककर चाय पीने लगे। पत्रकारों से बात करते हुये उन्होंने कहा की फॉरेंसिक लैब सही से शुरू होती तो अपराध खोलने में आसानी होती। उन्होंने कहा जो समाजवादी लोग बनाकर चले गये उसे भी आगे नही बढ़ा पा रहे। लैब के बगल में खुले ढाबे को दिखाते हुए अखिलेश यकद्व ने कहा कि बस ये ढाबा यहां खुल गया है। सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कुछ दिन बाद यहां भी बुलडोजर चल जाएगा।
आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट के फैसले पर पूछे जाने का जवाब देते हुये अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा हमेशा आरक्षण विरोधी रही है। उन्होंने कहा आरक्षण का मतलब पिछड़ो दलितों के खिलाफ हैं ये। आरक्षण चाहे, नौकरी का हो पढ़ाई का हो या चुनाव का हो।
अखिलेश यादव ( पूर्व सीएम उत्तर प्रदेश)