कानपुर। न्याय नहीं मिलने से पीड़िता पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड से मिली।
इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। बलात्कार पीड़िता को न्याय नहीं मिल पाने पर आज पीड़िता पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड से मिलने पहुंची पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि रायपुरवा थाने की पुलिस एफ आई आर दर्ज होने के बाद भी दोषियों को जेल नहीं भेज रही है। दोषियों के मौजूदगी में ही थाने बुलाकर बार-बार बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
![]() |
बीपी जोगदंड पुलिस आयुक्त कानपुर |
साथ ही बताया कि जिस कम्पनी में वह काम करती थी। कंपनी के मालिक ने उसे काम के बहाने लखनऊ ले गए और वहाँ आरोपी कम्पनी मालिक राजेश कुमार वर्मा ने उसके साथ बलात्कार किया। जब उसने पूरी बात अन्य लोगो को बताई तो उन्होंने मुझे और मेरे परिवार को रिवाल्वर दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत रायपुरवा थाने में मेरे द्वारा की गई। थाने में एफ आई आर दर्ज होने के कई दिन बाद भी दोषियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। जिसकी शिकायत आज पुलिस कमिश्नर से की है।वही पुलिस आयुक्त पीड़िता को जाँच का भरोसा दिया।