हरदोई। लोकार्पण समारोह- विकास के रास्ते खोलती है शिक्षा : आबकारी राज्य मंत्री
- सुरसा ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय के भवन का हुआ लोकार्पण
- आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा बालिका शिक्षा पर ज़ोर दें
हरदोई। बालिकाए एक नहीं बल्कि दो-दो घरों को शिक्षित करती है।इस लिए बालिका शिक्षा पर ज़ोर देना बेहद ज़रूरी है। सूबे के आबकारी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा विकास के रास्ते खोलती है। बगैर शिक्षा के कुछ भी संभव नहीं।
आबकारी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने गुरुवार को सुरसा ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय लालपालपुर के भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा शिक्षक और शिक्षिकाएं अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन करते हुए समाज को शिक्षित करें और देश को आगे बढ़ाए।सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। बीएसए डा.विनीता ने छात्राओं के लोकगीत और लोकनृत्य से काफी प्रभावित हुई, उन्होंने छात्राओं को नगद ईनाम भी दिया। बीएसए ने शिक्षक और शिक्षिकाओं से और बेहतर तरीके से शैक्षिक वातावरण को और बेहतर बनाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान महेंद्र पाल सिंह ने किया, जबकि संचालन सियाराम शर्मा ने किया। कार्यक्रम के आयोजक प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डा.संदीप वर्मा रहे। इस दौरान बीईओ सुरसा छोटेलाल, बीईओ ज़िला मुख्यालय अशोक कुमार यादव, मुकेश कुमार यादव, कन्हैयालाल यादव, सुनील यादव, नैमिष शर्मा, हरीशचंद्र यादव,गीरेन्द्र सिंह,सौरभ सिंह,गौरव सिंह, प्रधान शानू मिश्रा के अलावा बेसिक शिक्षा वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह मौजूद रहे।