विशेष। नींद आते ही ऊधम मचाने लगे।
ऊधम मचाने लगे
नींद आते ही ऊधम मचाने लगे
ख्वाब बेशर्म सांकल बजाने लगे
*
तुमने हासिल जिसे चार दिन में किया
हमको उसमें ही कितने जमाने लगे
*
थक के सूरज ने आंखें जरा बंद कीं
चांद-तारे उधर टिमटिमाने लगे
*
ये इलेक्शन का मौसम भी सिरदर्द है
कान जनता के दिन रात खाने लगे
*
फिक्रमंदों की फेहरिस्त से हट गया
जबसे मेरे भी बच्चे कमाने लगे
*
जिस्म ठंडा हुआ,लोग सब कह उठे
जल्द से जल्द मिट्टी ठिकाने लगे
*
@ राकेश अचल