खैराबाद\सीतापुर। शिक्षकों व कर्मचारियों का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा:-नरेश मिश्र अध्यक्ष
....... सरकार हमे मजबूर न करे वरना हम भी जवाब देना जानते हैं :-मनीष पाण्डेय प्रांतीय प्रवक्ता
........नई पेंशन नीति के विरोध में ज्ञापन दिया गया
शरद कपूर
खैराबाद\सीतापुर। सीतापुर,उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ खैराबाद ने आज नई पेंशन ज़बरदस्ती शिक्षकों व कर्मचारियों पर थोपने के विरोध में BRC खैराबाद में खंड शिक्षा अधिकारी आराधना अवस्थी को ब्लॉक अध्यक्ष नरेश मिश्र ने अपने साथियों के साथ मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन दिया। इस अवसर पर प्रांतीय प्रवक्ता एवं जिला कोषाध्यक्ष मनीष पाण्डे, ब्लॉक मंत्री ज़हीर आलम,वरिष्ठ उपाध्यक्ष काज़िम हुसैन,संयुक्त मंत्री मोहम्मद जुनेद,अंजू राजवंशी,ब्लॉक कोषाध्यक्ष अनिल सिंह, मीडिया प्रभारी आलोक कुमार,भोला नाथ भार्गव आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष नरेश मिश्र ने कहा कि सरकार तानाशाही पर आमादा है जिसके लिए उन्हें समझना होगा यदि शिक्षकों और कर्मचारियों का दमन करने की साज़िश से बाज़ न आए तो इसके परिणाम अच्छे न होंगे नई व पुरानी पेंशन लेने का अधिकार कर्मचारियों का निजी फैसला है कोई ज़बरदस्ती नहीं कर सकता जबकि मनीष पाण्डेय प्रांतीय प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ज़बरदस्ती कोई भी कार्य न करे और हमारे शिक्षकों व कर्मचारियों को परेशान न करे क्योंकि हम सब सहन कर सकते हैं लेकिन अपने शिक्षकों व कर्मचारियों का शोषण बर्दाश्त नहीं कर सकते जिस पर सभी ने तालियों से स्वागत किया।
इस अवसर पर अन्य उपस्थित शिक्षकों में आदित्या, फैज़ुल हसन,सरवरी बेगम,फिरोजा बानो, प्रियंका वर्मा,आभा शुक्ला, डालचंद ,इशरत अली, रेनू रस्तोगी,आरफ़ा ख़ातून,राकेश श्रीवास्तव, संजय,पंकज आदि अंत मे ज़हीर आलम व काज़िम हुसैन ने सभी को धन्यवाद व आभार प्रकट किया।