सम्भल। सरकारी अस्पताल में नवजात की मौत पर परिजनों ने रिश्वत न मिलने पर लापरवाही लगाया आरोप।
उवैस दानिश\सम्भल। अस्पतालों में मौत का सिलसिला थम नहीं रहा ताजा मामले में सरकारी अस्पताल में नवजात की मौत हो गई परिजनों ने रिश्वत न मिलने पर लापरवाही करने से मौत का आरोप लगाया है।
![]() |
सोनवती प्रसूता की सास |
मामला जुनावई सीएचसी का है जहां मैंढ़ोली गांव की महिला को परिजन प्रसव को लाए थे। महिला ने पुत्र को जन्म दिया आरोप के अनुसार पहला पुत्र बता नर्स न दो हजार रुपए मांगे रुपए लेने को महिला का ससुर गर गया इधर नवजात थोड़ी देर में कराहने लगा भीषण ठंड के बबजूद नर्स ने हीटर नहीं चलवाया इसके बाद नवजात की मौत हो गई। नवजात की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। परिजनों ने पुलिस में नर्स की शिकायत की वहीं सीएचसी प्रभारी ने रिश्वतखोरी के आरोप को गलत बताया है।
डा. दिवाकर गुप्ता प्रभारी जुनावई सीएचसी