देवबंद। राज्यमंत्री कुवंर ब्रिजेश सिंह ने अचानक रेलवे रोड स्थित रैन बसेरे का किया निरीक्षण।
....... बोले- लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त
शिबली इकबाल\देवबंद। उत्तर प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने भीषण ठंड के चलते आकस्मिक रैन बसेरे का निरीक्षण किया। राज्यमंत्री ने कर्मचारियों को निर्देशित किया कि ठंड से बचाने के लिए रैन बसेरे में निर्धन व असहाय लोगों के लिए प्रत्येक सुविधा उपलब्ध कराई जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।राज्यमंत्री गुरुवार की देर रात्रि अचानक रेलवे रोड स्थित रैन बसेरे में पहुंच गए और उन्होंने वहां पर एक-एक चीज का निरीक्षण किया।रैन बसेरा में जो कमी दिखाई दी उसको तत्काल दूर करने का आदेश पालिका कर्मचारियों को दिया।साथ ही लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी।
![]() |
रैन बसेरे का निरीक्षण करते राज्यमंत्री कुवंर ब्रिजेश सिंह |
राज्य मंत्री के अचानक रैन बसेरे का निरीक्षण करने की सूचना मिलने पर पालिका के अधिकारियों व कर्मियों में हड़कंप मच गया।अधिशासी अधिकारी धीरेंद्र कुमार राय ने राज्यमंत्री को रैन बसेरे के बारे में जानकारी दी।इस दौरान राज्यमंत्री ने रैन बसेरे के रजिस्टर को भी चेक किया और पालिका टीम को निर्देशित किया कि नगर में कहीं भी कोई असहाय गरीब बिना छत के ना रहे।सार्वजनिक स्थानों सड़कों या फ्लाई ओवर के नीचे रहने वाले गरीबों को रैन बसेरे में लाएं।साथ ही निर्देश दिया कि रैन बसेरे में जो खामियां हैं,उन्हें तत्काल दूर करते हुए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएं।इस दौरान उन्होंने अलाव की व्यवस्था को सुचारु रखने और आवश्यकता पड़ने पर संख्या बढ़ाने के लिए निर्देशित किया।