Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    श्रावस्ती: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोहरे में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न


    श्रावस्ती: शासन के निर्देशानुसार कोहरे में होने वाले सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद श्रावस्ती तराई क्षेत्र का जिला होने के कारण अत्यधिक कोहरा पड़ता है। इसलिए दुर्घटनाओं को कम करने के लिए विशेष प्रयास किये जाएं। उन्होने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन सड़कों/स्थलों पर दुर्घटनाएं अधिक होती हैं, उनकी जाँच कराकर दुर्घटनाएं रोकने हेतु  कार्यवाही अमल में लायी जाए। 

    बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की सम्भावनाओं को कम करने के लिए विभिन्न बिन्दुओं जैसे-चीनी मिलों में गन्ना ढोये जाने वाले वाहनों पर अभियान चलाकर रिट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाये जाने, वाहनों की फिटनेस करते समय रिट्रो रिफ्लेक्टिव टेप व गति नियंत्रक यन्त्र (स्पीड गवर्नर) अनिवार्य रूप से लगाये जाने, गन्ना ढोने वाले वाहनों को सड़क पर बिल्कुल न खड़ा होने दिया जाय, जनपद में सड़क दुर्घटना होने की स्थिति में पुलिस व अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर उसकी सूचना शीघ्र परिवहन मुख्यालय को भेजे जाने, स्कूलों के खुलने के समय को बढ़ाया जाना आदि पर चर्चा की गई। 

    इस अवसर पर प्रभारी ए॰आर॰टी॰ओ॰ (प्रवर्तन)/माल कर अधिकारी रणवीर सिंह चौहान, जिला विद्यालय निरीक्षक सन्त प्रकाश, सहायक अभियन्ता लो॰नि॰वि॰ सुरेश चन्द्र त्रिपाठी, यातायात शाखा रविन्द्र यादव उपस्थित रहे।


    सर्वजीत सिंह 

    Initiate News Agency (INA)

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.