हरदोई। चाकरी कराने से खफा हुए डीएम, आउट सोर्सिंग कर्मियों की शिकायत का हुआ असर।
............. सीएमओ को लगाई फटकार,शासन को लिखी चिट्ठी
हरदोई। मेहनताना न दिए जाने से आउट सोर्सिंग कर्मी भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। इतना ही नहीं उनसे सरकार की नौकरी नहीं बल्कि खुद की चाकरी कराने का दबाव बनाया जाता है। आउट सोर्सिंग कर्मियों के इस दर्द को 'अमृत विचार' ने डीएम से साझा किया,जिस पर डीएम ने जब सीएमओ से इस बारे में पूछा तो उन्होंने सारा कुछ 100 बेड हास्पिटल के सीएमएस के ऊपर थोप दिया। बताया जा रहा है कि आउट सोर्सिंग कर्मियों से पैसा मांगने और उनसे चाकरी कराने वाले वरिष्ठ सहायक के बारे में शासन को चिट्ठी लिखी गई है।
बताते चलें कि 100 बेड हास्पिटल में भर्ती आउट सोर्सिंग कर्मी सुमित सिंह, मोहित कुमार, सौरभ कुमार, युवराज, प्रदीप कुमार, नीरज, प्रवेश कुमार, भगवानदीन, अमरेश, रमाकांत, सतीश, योगेश कुमार, संतोष, रामप्रकाश, सारिका कुमारी, पुष्पा देवी, अरुण कुमार, सिद्धार्थ, गोविंद शर्मा, नसीब आलम व राजू तिवारी ने अपनी शिकायत में कहा था कि उन्हें 5 महीनों से मेहनताना नहीं दिया गया।इस बारे में जब वरिष्ठ सहायक प्रदीप कुमार पाण्डेय से बात की गई, तो उन्होंने बजट लाने के लिए हज़ार-हज़ार की मांग की,इतना ही नहीं आउट सोर्सिंग कर्मियों का कहना है कि उनसे सरकार की नौकरी नहीं बल्कि चाकरी कराने का दबाव बनाया जाता है। आउट सोर्सिंग कर्मियों के इस दर्द को 'अमृत विचार'ने साझा किया। जिस पर खफा हुए डीएम ने सीएमओ से इस बारे में पूछा,तो सीएमओ ने सारा कुछ 100 बेड हास्पिटल के सीएमएस के ऊपर थोप दिया। खफा डीएम ने सीएमओ को जमकर फटकार लगाई। बताया जा रहा है कि वरिष्ठ सहायक के बारे में शासन को चिट्ठी लिखी गई है। खबर छपने से बुधवार को सीएमओ दफ्तर में काफी चक-चक मची रही।