सासनी\हाथरस। बाबा साहब का मनाया महापरिनिर्वाण दिवस
सासनी\हाथरस। सासनी विद्यापीठ इंटर कालेज सासनी में भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्य तिथि पर महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। मंगलवार को विद्यापीठ इंटर कालेज में कालेज के प्रधानाचार्य डॉ राजीव कुमार अग्रवाल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं एवं समस्त स्टाफ द्वारा बाबा साहब के छबिचित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने का अव्हान किया।
प्रधानाचार्य अग्रवाल ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें जातिवाद ऊंच-नीच के भेदभाव को छोड़कर एक मिलजुल कर रहना चाहिए। इस अवसर पर अरुण कुमार कौशिक, संजय कुमार, राजीव कुमार, भारत सिंह, प्रियंका, विनय कुमार, अशोक कुमार, मुकेश दिवाकर एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अनिल शर्मा( सासनी नगर अध्यक्ष), विनीत तोमर( नगर एसएफडी) अंशुल कुशवाह( जिला एसएफडी) कृष्णा शर्मा (कार्यकर्ता), अभिषेक शर्मा (कार्यकर्ता) तथा छात्र छात्राएं मौजूद थे।