देवबंद। विद्युत आपूर्ति सुचारु कराने को एसडीएम को दिया ज्ञापन।
शिबली इकबाल\देवबंद। विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल से लोग हलकान हो गए हैं।शुक्रवार को पूर्व विधायक माविया अली के पुत्र व सपा नेता हैदर अली ने एसडीएम संजीव कुमार को ज्ञापन देकर विद्युत आपूर्ति सुचारु कराए जाने की मांग की है।शुक्रवार को हैदर अली ने कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा कि फीडर नंबर तीन व नगर के अन्य फीडरों की बिजली आपूर्ति एक दिसंबर से बाधित है।
![]() |
बिजली को लेकर एसडीएम को ज्ञापन देते पूर्व विधायक के पुत्र हैदर अली व अन्य |
जिस कारण क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।बिजली न आने से बच्चों की पढाई भी प्रभावित हो रही है,साथ ही पेयजल संकट गहरा गया है इतना ही नहीं रात्रि में अंधेरा पसरा रहने से चोरी आदि का भय भी लोगों को सता रहा है। हैदर अली ने कहा कि बिजली न आने से लोगों में विद्युत निगम के प्रति रोष बढ़ रहा है।उन्होंने विद्युत आपूर्ति को शीघ्र सुचारु कराने की मांग की है।ज्ञापन देने वालों में मुफ्ती अहमद गौड, रमजानी कुरैशी,ऋषभ त्यागी आदि मौजूद रहे।