हाथरस। महिला शक्ति केंद्र द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर लिंग आधारित हिंसा को समाप्त करने का दिया संदेश।
हाथरस। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्य के नेतृत्व में महिला कल्याण विभाग से महिला शक्ति केंद्र टीम द्वारा लैंगिक हिंसा के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड मुरसान के ग्राम तमनागड़ी में किया गया।
महिला कल्याण अधिकारी मोनिका गौतम द्वारा कार्यक्रम में उपश्थित महिलाओं एवं बालकों को लैंगिक हिंसा के विषय मे विस्तार से बताते हुए घरेलू हिंसा अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम, पोक्सो अधिनियम आदि के साथ-साथ महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, रानी लक्ष्मीबाई एवं बाल सम्मान कोश इत्यादि के विषय मे विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग से जिला समन्वयक ज्योति तोमर एवं संबंधित क्षेत्र की महिलाएं तथा बालक बालिकाएं उपस्थित रहे।