कासगंज। मेला मार्गशीर्ष में ड्यूटी को आए फायर ब्रिगेड के एसआई की हृदयाघात होने से मौत।
अतुल यादव (रवि)\कासगंज। कोतवाली क्षेत्र के विलराम गेट चौराहे पर सोरो मार्गशीर्ष मेले मैं हाथरस जनपद के थाना सासनी फायर विभाग मैं एस आई के पद पर तैनात रामवीर सिह की हृदयाघात होने से मौत हो गई स्थानीय लोगों व पुलिस की सहायता से सरकारी हास्पीटल मैं भर्ती कराया वहां तैनात डाक्टर ने रामवीर सिह को मृत घोषित कर दिया।
कासगज जनपद मैं माघ मास के चलते सोरो तीर्थ नगरी मैं लगने वाले मेला मार्गशीर्ष को लेकर साशन प्रसाशन ने मेले की सुरक्षा व्यवस्था के चलते अन्य जनपदों से पुलिस विभाग के लोगों की डूयूटी लगाई गयी हैं।इसी के चलते आज हाथरस जनपद के सासनी फायर विभाग मैं तैनात एस आई रामवीर सिह उम्र 52 साल जो मेला मार्ग शीर्ष मैं डुयूटी लगने के चलते आज बस द्वारा कासगज ठण्डी सडक स्थिति विलराम गेट चौराहे पर सोरो मेले मैं डुयूटी मैं जाने के लिए खडे थे तभी अचानक एस आई रामवीर सिह को सीने मैं हल्का सा दर्द हुआ वह विलराम गेट चौराहे के निकट सीढी पर बैठ गये तभी वहां टैफ्रिक व स्थानीय लोगों की मदद से ऐम्बुलेंस के द्वारा रामवीर सिह को मामो स्थिति जिला अस्पताल लाया गया वहीं अस्पताल पर तैनात डाक्टर ने चैकअप के दौरान एस आई रामवीर सिह को मृत घोषित कर दिया वहीं पुलिस के आला अधिकारियों ने रामवीर सिह के पैतृक गांव थाना सिकन्दरपुर वैश्य के जिरौल मै मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं।पुलिस विभाग मैं रामवीर सिह की मौत की खबर सुनकर शोक की लहर दौड गई।
वहीं जिला चिकित्सालय मैं तैनात डाक्टर वीर बहादुर ने बताया कि आज कासगज पुलिस द्वारा सासनी मैं पुलिस विभाग मैं तैनात रामवीर सिह को जिला अस्पताल लाया गया। लाते वक्त रास्ते में ही रामवीर सिह की मौत हो गई हैं।