बैतूल। खबर का असर, सीएम का एक्शन जो कहा वह किया, खबर छपेगी तो कार्रवाई भी होगी।
.......... मंच से जिले के प्रमुख अधिकारियों को किया निलंबित,दोनो तिवारियों पर गिरी गाज।
शशांक सोनकपुरिया\बैतूल। पिछले कुछ दिनों से हमारे द्वारा स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के विरोध में लगातार खबर प्रकाशित की जा रही थी इसके बावजूद सीएमएचओ द्वारा ना ही प्राइवेट एंबुलेंस पर कोई कार्रवाई की जा रही थी नाही फर्जी जिले में चल रहे फर्जी पैथोलॉजी लैब पर कोई कार्रवाई की जा रही है सीमा के द्वारा अपने कार्य में लापरवाही बरतने के चलते आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैतूल के ग्राम कुंडबकाजन मैं कार्यक्रम के दौरान सीधे मंच से घोषणा कर सीएमएचओ एके तिवारी को निलंबित कर दिया वही खनिज अधिकारी ज्ञानेश्वर तिवारी को भी निलंबित कर दिया गया।
मुख्यमंत्री की आज बैतूल जिले के भीमपुर ब्लॉक के कुंडबकाजन में जनसभा आयोजित की इस जनसभा में मुख्यमंत्री के अलग तेवर दिखाई दिए पहले एके तिवारी सीएमएचओ को सस्पेंड किया वही खनिज अधिकारी पर भी गाज गिरी है सीएम की इस कार्रवाई से अन्य विभागों के अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया है।
जिला मुख्यालय के स्वास्थ्य विभाग के चन्द दूरी पर चल रही है फर्जी पैथोलॉजी लैब
बैतूल मुख्यालय के जिला स्वास्थ्य विभाग के चंद दूरी पर बालाजी पैथोलॉजी लैब के नाम से संचालित हो रही है लैब पर आखिर कार्रवाई होगी जब हमने खुलासा न्यूज़ की टीम द्वारा बालाजी लैब संचालक से लेब के संबंध में रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट मांगे गए तो लैब संचालक द्वारा कहा गया कि अभी मेरी लैब का रजिस्ट्रेशन होना बाकी है वेरिफिकेशन के लिए दी है।
लेकिन सवाल यहा है कि जब तक लैब का रजिस्ट्रेशन नहीं हो जाता आप लेब संचालित नहीं कर सकते इसके बावजूद बालाजी पैथोलॉजी लैब संचालित हो रही है अब देखना यह है कि इसलिए संचालक पर कोई कार्रवाई होती है या फिर पहले की तरह परफेक्ट पैथोलॉजी लैब और श्रीराम फोटोकॉपी की दुकान पर संचालित हो रही पैथोलॉजी लैब के संचालकों को छोड़ दिया गया था क्या इसे भी छोड़ दिया जाएगा।
आमला में 4 माह से चल रही फर्जी पैथोलॉजी लैब की खबर को प्रकाशित करने के बावजूद आज तक उस लैब संचालक पर कोई कार्यवाही नहीं हुई वही आमला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 100 मीटर की दूरी पर परफेक्ट पैथोलॉजी लैब संचालित हो रही थी इसके बावजूद आपने अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की।