सवायजपुर\हरदोई। फरियादी को ठंड से ठिठुरते देख तहसीलदार ने कुर्सी से उठकर ओढ़ाया कम्बल।
.............. बुजुर्ग की समस्या का अबिलम्ब निस्तारण का सम्बंधित को दिया निर्देश
सवायजपुर\हरदोई। सोमवार को किसी फरियाद को लेकर तहसीलदार के कार्यालय पहुंचे एक बुजुर्ग को ठंड से ठिठुरते देख तहसीलदार ने कुर्सी से उठकर खुद कम्बल ओढ़ाते हुए उसकी शिकायत सुनी तथा अबिलम्ब निस्तारित करने के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार सवायजपुर तहसील के गुटैया मजरा शाहबुद्दीनपुर गांव निवासी बुजुर्ग लल्लू पुत्र कन्हई सोमवार को शिकायत लेकर ठंड से ठिठुरता हुआ तहसीलदार अरुणिमा श्रीवास्तव के कार्यालय पहुंचा। तहसीलदार की नजर जैसे ही ठंड से ठिठुरते हुए बुजुर्ग पर पड़ी बैसे ही उन्होंने अपनी कुर्सी से उठकर एक कम्बल मंगवाया और ठंड से ठिठुरते बुजुर्ग को कम्बल ओढाकर उसकी समस्या पूँछी। तहसीलदार अरुणिमा श्री वास्तव ने बुजुर्ग की समस्या निस्तारित करने के लिए सम्बंधित को निर्देशित करते हुए उसका निदान कराया।