कानपुर। चकेरी क्षेत्र में बढ़ा अपराध का ग्राफ, मामूली कहासूनी पर दबंगों ने युवक को सरेराह पीटा।
......... नशेबाजों ने दिखाई दबंगई तो पब्लिक ने फूकी मोटरसाइकिल
इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। चकेरी में दबंगो के अंदर पुलिस का भय पूरी तरह से खत्म हो गया है। जिसके चलते दबंग आये दिन राहगीर व दुकानदारों से मारपीट व नशेबाजी करते है। देर रात नशेबाजो की नशेबाजी का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया। दबंगो ने युवक को बेरहमी से पीटा इलाके के लोगो ने विरोध किया तो दबंगो ने उनपर भी हमला बोल दिया।
![]() |
रंजीत कुमार (एसीपी चकेरी) |
मामला चकेरी के घाउखेड़ा का है जहाँ देर रात नशेबाजी कर रहे नशेबाज को रोकने पर दबंगो ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। वही जब इसका विरोध करने इलाके के लोग पहुँचे तो उनपर भी दबंगों के साथियों द्वारा मारपीट की गई साथ ही दोनों तरफ से जमकर ईट पत्थर चले, ईट पत्थर चलने के बाद जब इलाके के लोग एकत्र होने लगे तो दबंग असलहा लहराते हुए मौके से भाग गए वही भगाने के दौरान एक दबंग अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर मौके से फरार हो गया गुस्साई जनता ने मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया।
वही सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामले को शांत कराया और दोनों पक्षो को पकड़कर थाने ले गई एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि दोनों पक्षो की तहरीर ले ली गई है आगे की कार्यवाही की जा रही है।