देवबंद: उपजिलाधिकारी संजीव कुमार ने किया गौशाला का औचक निरीक्षण
--गायों को ठंड से बचाने के लिए दिये आवश्यक दिशा निर्देश
देवबंद: उपजिलाधिकारी ने गांव सरसीना में स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया। तथा वहं पर मौजूद कर्मचारियों को गौवंश को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये बुधवार को उपजिलाधिकारी संजीव कुमार अचानक नागल ब्लाक के गांव सरसीना स्थित गौशाला पहुंचे।
जहं उन्होने गायों के रहने व चारें पानी की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने वहं मौजूद कर्मचारियों को गौवंश को ठंड से बचाने के लिए त्रिपाल ओढाने के लिए टाट व नीचे बिछाने के लिए पराली व पीने कीे पानी की व्यवस्थाओं को प्रमुखता के साथ करने का दिशा निर्देश भी दिये।
शिबली इकबाल
Initiate News Agency (INA), देवबंद