बाराबंकी। अजय गौतम की अगुवाई में प्रदेश अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत
बाराबंकी। बहुजन समाज पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल का जनपद में प्रथम आगमन पर सैकड़ों गाड़ियों व फूल-मालाओं के साथ मंडल जोन इंचार्ज अजय गौतम की अगुवाई जोरदार स्वागत हुआ।
सफेदाबाद ब्रिज के पास जिला अध्यक्ष प्रमोद गौतम, अरविंद यादव, पी पी गौतम, चंदन पाल, सूरज रावत, तुलसी प्रसाद, जय श्रीराम वर्मा, नवमी लाल फौजी, राजेश गौतम, विक्रम विजय कुमार सैकड़ों साथियों के साथ स्वागत किया विधान सभा जैदपुर के अंतर्गत रसौली तिराहे पर दिग्विजय सिंह गौतम, माधव सिंह, पटेल, इरफान अहमद, सरोज गौतम व अन्य साथियों ने फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया।
विधानसभा के अंतर्गत दरियाबाद टोल प्लाजा के निकट मुकेश कन्नौजिया, बराती लाल गौतम, अशोक कुमार, अजय कश्यप, अनिल गौतम, साहब शरण पटेल, संतोष गौतम, मनीष गौतम एवं विधानसभा के सैकड़ों साथियों के साथ में फूल मालाओं से प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया।
Initiate News Agency (INA)