वाराणसी। किन्नर के नेतृत्व में महिलाओं ने नगर निगम में दिया धरना।
......... महिलाओं ने कहा अस्सी घाट से हमारी दुकाने हटा नगर निगम ने छीना हमारा रोजगार
वाराणसी। नगर-निगम में मंगलवार सुबह बेरोजगार महिलाओ ने धरना दिया। महिलाओं ने कहा कि उनकी यह हालत नगर निगम ने ही बनाई है। अस्सी घाट पर उनकी दुकानें हटने से वे बेरोजगार हो गईं हैं। अब उनका यह संकट दूर करें। महिलाओं के सहयोग के आयी किन्नर सपना ने कहा कि पिछले महीने 22 तारीख को अस्सी घाट पर दुकाने लगाने वालीं औरतों को हटा दिया गया। न तो कोई क्षेत्रीय नेता मदद कर रहा न ही कोई प्रशासनिक सुनवाई हो रही है। जब इनकी कोई मदद नहीं कर रहा है तो हम इनके समर्थन में खड़े हैं। सपना ने कहा कि साल 2010 से ही ये महिलाएं अस्सी घाट पर अपनी दुकानें लगाते रहीं हैं।
इसलिए नगर-निगम से मांग है कि जैसे दुकानें पहले लगती थीं वैसे ही लगाने दी जाए। जब तक इन महिलाओं की मांग स्वीकार नहीं होगी तब तक हम लोग धरना स्थल से नहीं उठेंगे। बीते दिनों अस्सी घाट पर लगने वाली अवैध दुकानों पर कार्रवाई की गई थी। वहीं लाई-चना, मैगी और चाय बेचने वालाें से कहा गया था कि अपनी दुकानें मिट्टी वाले एरिया में लगाए। सुबह-ए-बनारस मंच पर कोई दुकान नहीं लगेगी। दरअसल दुकानों की वजह से घाट पर पर्यटकों और श्रद्धालुओं के चलने-फिरने की जगह ही नहीं बचती थी। साथ ही घाट पर बेहिसाब गंदगी हो जाती थी। जिसके कारण लोगो को घाट की सुंदरता और गंगा की भव्यता देखने को नहीं मिलती थी। इसी को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध किया और अवैध दुकानों को हटाया गया। जिनकी दुकानें बंद की गईं उनमें से कई महिलाएं भी धरने में शामिल थी।उन सभी ने नगर-निगम से मांग की हैं कि हमारी बेराेजगारी खत्म की जाए।