शाहजहांपुर। एसपी ने चित्रा टाकीज में फीता काटकर किया जादू शो का शुभारंभ।
फै़याज़ उद्दीन\शाहजहांपुर। स्टार जादूगर डी के भारत के जादू शो का हुआ शुभारंभ । पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने फीता काटकर जादूगर डी के भारत के पहले शो का शुभारंभ किया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जादू भारत की सर्वश्रेष्ठ कला है जो कि अब समय के हिसाब से विलुप्त होती जा रही है।
इस को जिंदा रखने के लिए जादूगर डी के भारत आज के एंड्रॉयड युग में भी शहर शहर जाकर लोगों को जादू दिखा कर इस कला को जिंदा रखे हुए हैं। जादू शो के शुभारंभ के मौके पर जादूगर डी के भारत ने कहा कि उनका मकसद लोगों को मनोरंजन के जरिए हंसाना और गुदगुदाना है। ताकि लोग कुछ समय के लिए तनाव और भागदौड़ से दूर होकर मनोरंजन का आनंद ले सकें।
जादू शो के शुभारंभ कार्यक्रम में जादूगर डीके भारत के मैनेजर बंटी भी उपस्थित रहे। पहला शो देखने पहुंचे सैक्डों लोगों ने जादू का भरपूर लुत्फ उठाया और जादूगर डी के भारत के द्वारा दिखाये गये बेहतरीन जादू की तारीफ की।