कछौना\हरदोई। सेवानिवृत्त खण्ड विकास अधिकारी को दी गयी भावभीनी विदाई।
कछौना\हरदोई। खंड विकास अधिकारी कछौना प्रमोद अग्रवाल के सेवानिवृत्त होने पर जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधान गण, क्षेत्र पंचायत सदस्य गण, कर्मचारियों ने माला पहनाकर, शाल ओढ़ाकर, धार्मिक पुस्तकें, स्मृति चिन्ह व पुस्तकें भेंट कर भावभीनी विदाई दी। उनके 18 माह के कार्यकाल में वे हमेशा सभी के दिलों में रहे। वह हमेशा पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहे। उनका उद्देश्य था कि कोई पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रह जाए।कोविड-19 के दौरान बढ़-चढ़ कर कोविड-19 टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक व प्रेरित किया। सबसे अहम यह रहा कि उन्होंने ब्लॉक मुख्यालय पर ही रुककर विकास कार्यों को को आगे बढ़ाने में अपना सराहनीय योगदान दिया। ग्रामीणों से उनका सीधा संवाद रहा। उन्होंने हमेशा खुले मंच से यही कहा कि कोई भी लाभार्थी प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रधान व कर्मचारियों को रिश्वत न दे। उनके द्वारा पहल की गई ग्राम सचिवालय में ग्राम सचिव व कर्मचारी सप्ताह में एक दिन अवश्य बैठें, जिससे लोगों को छोटे-छोटे कार्यो के लिए ब्लॉक मुख्यालय न दौड़ना पड़े। इस कदम की मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राणा ने प्रशंसा की थी।
सफाई कर्मचारी संघ के रमेश कुमार ने कविता के माध्यम से उनके चरित्र पर प्रकाश डाला। ग्राम प्रधान गीता देवी बाण ने बताया कि उनके मार्गदर्शन व प्रेरणा से मेरी ग्राम सभा में विकास कार्य तेजी से होने लगे। पूर्व में ग्राम सचिवालय जर्जर अवस्था में था, उसकी कायाकल्प बदलकर बेहतरीन ग्राम सचिवालय हो गया। ग्रामीणों को सभी जन सुविधाएं मिल रही हैं। खंड विकास अधिकारी को फील्ड में जाने के कारण प्रत्येक गांव की मूलभूत समस्याओं की जानकारी रही। उनका कहना था कि ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत का बेहतर समन्वयन न होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र का विकास प्रभावित रहता है। इस अवसर पर प्रभारी सीडीपीओ ममता कुमारी ने बताया कि वह हमेशा कार्य करने के लिए तैयार रहे। बाल विकास विभाग की कोई भी समस्या अवगत कराने पर तत्काल निराकरण किया। रोजगार सेवक संघ के पदाधिकारी गणों ने स्मृति चिन्ह, अंगूठी पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। सफाई कर्मचारी संघ ने पगड़ी व शाल पहनाकर सम्मानित किया। सचिवों ने शाल, स्मृति चिन्ह यादगार स्वरूप दंपति खंड विकास अधिकारी व उनकी धर्मपत्नी की संयुक्त फ़ोटो की तस्वीर भेंट की। कार्यक्रम का संचालन विकास कुमार ने भावपूर्ण तरीके से किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमरनाथ कनौजिया, ग्राम प्रधान गण क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम सचिव, एडीओ पंचायत संतोष कुमार, ब्लॉक कर्मी रमेश कुमार, रोजगार सेवक गण, सफाई कर्मी, गणमान्य लोग, पत्रकार बंधु सभी इस सेवानिवृत्ति अवसर के साक्षी बने।