कानपुर। सेल्समैन ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट के आधार पर जांच कर रही पुलिस।
इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। साड़ी की दुकान में काम करने वाले एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित करने के बाद शव को पोस्टमार्टम भेज दिया और आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
![]() |
तेज बहादुर सिंह, एसीपी |
शाहजहांपुर के रहने वाले अवधेश कानपुर के हरबंस मोहाल थाना क्षेत्र में विनोद साडी सेंटर में काम करते थे। देर रात अवधेश ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अवधेश के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसको पुलिस ने सुरक्षित कर लिया है।
एसीपी तेज बहादुर सिंह का कहना था की अवधेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। उनके परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है। उनका कहना था की पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया है।