कानपुर। अधिकार सेना पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख और पूर्व जबरियन आईपीएस अमिताभ ठाकुर आज कानपुर पहुँचे।
हैदर अली\कानपुर। अधिकार सेना पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख और पूर्व जबरियन आईपीएस अमिताभ ठाकुर आज कानपुर पहुँचे यहां पहुंच कर उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि निकाय चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों को उतारने में लगे हुए हैं तो वही मौजूदा सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहां की सरकार केवल विपक्ष को टारगेट करने का काम कर रही है तो वही आगजनी और जमीन कब्जे के मामले के आरोपी सपा विधायक इरफान सोलंकी द्वारा किए गए आत्मसमर्पण को लेकर उन्होंने सरकार और पुलिस को भी खेलने का काम किया है।
उनके मुताबिक विधायक के आत्मसमर्पण की कहानी पहले ही लिखी जा चुकी थी साथ ही इस पूरे मामले में उन्होंने भाजपा के एक बड़े नेता पर भी निशाना साधा है का कहना है कि प्रदेश और कानपुर में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है पुलिस केवल सरकार केवल इशारों पर ही आर्य कर रही है।