घाटमपुर\कानपुर। भाकियू ने किसानों की समस्या का मंडलायुक्त को भेजा ज्ञापन।
इब्ने हसन ज़ैदी
घाटमपुर\कानपुर। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत फौजी जिला अध्यक्ष रोहित सिंह एडी के नेतृत्व में किसानों ने कानपुर मंडल के आयुक्त को 4 सूत्री ज्ञापन भेजकर किसानों की समस्याओं से परिचित कराया है।
ज्ञापन में किसानों की समस्याओं का निस्तारण ना होने अन्ना जानवरों द्वारा किसानों की फसलें बर्बाद करने बाढ़ पीड़ितों को उचित मुआवजा न दिए जाने नहरों में समय पर पानी ना छोड़े जाने सरकारी नलकूपों की बदहाली वरासत दाखिल खारिज लंबित रहने प्राइवेट नलकूपों को बिजली की समस्या फसल बीमा पशु बीमा आदि समस्याओं से परिचित कराते हुए उनके शीघ्र निस्तारण की मांग की गई है|इस मौके पर राकेश खुशबू गुलाब सिंह रशीद अहमद रोशनी राजू सत्येंद्र सिंह जीतू दीपक सूर्यपाल सिंह बीर सिंह एवं पूर्व फौजी भारत भूषण आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।