देवबंद: भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना मोदी के मन की बात कार्यक्रम
देवबंद: सुशासन दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित कार्यक्रम मन की बात बूथ नंबर 237 पर बूथ अध्यक्ष गौरव अग्रवा के निवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा सुना गया।
इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष संदीप शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए आयुर्वेद एक विशेष भूमिका है उन्होंने यह भी बताया कि कालाजार नामक बीमारी भी तेजी से खत्म होने की ओर है।
उन्होंने बताया कि योग की शक्ति को कोरोना महामारी के दौरान सभी ने महसूस किया इस अवसर पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जीवन से प्रेरणादायक उद्धरणों का भी ध्यान किया।इस दौरान उन्होंने नमामि गंगे अभियान को लेकर भी सभी की सहभागिता का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जब हमारी संकल्प शक्ति मजबूत होती है तो मजबूत से मजबूत चुनौतियां भी अपने रास्ते बदल लेती है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संदीप शर्मा,जिला मंत्री विपिन भारतीय,पूर्व नगर अध्यक्ष अशोक वर्मा,जिला संयोजक सोशल मीडिया गतिविधि विभाग विवेक तायल व आयुष गुप्ता मौजूद रहे।
शिबली इकबाल
Initiate News Agency (INA), देवबंद