इटावा। मस्जिद में लगी आग से मचा हड़कंप।
अशरफ अंसारी
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में एक मस्जिद में आग लगने का मामला सामने आया है जहां पर मस्जिद में आग लगने के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला आनन-फानन में मस्जिद लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया तब तक मस्जिद में लाखों रुपए का सामान जलकर जलकर राख हो गया था। फ़िलहाल में पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल भी शुरू कर दी।
- स्थानीय लोगों ने मस्जिद में लगी आग पर पाया काबू।
इटावा जिले के इकदिल इलाके में मोहल्ला ठेर में बनी छोटी मस्जिद में अज्ञात कारणों के चलते देर रात आग लग गई आग लगने के बाद जब आग की लपटें मस्जिद से बाहर आने लगे तो भी स्थानीय लोगों ने मस्जिद में आग की लपटों को बाहर देखा तो स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने मस्जिद में दाखिल होकर मस्जिद में लगी आग पर काबू पाने के लिए पानी की बौछार करने लगे, काफी कड़ी मशक्कत के बाद मस्जिद में लगी आग पर काबू पाया जा सका तब तक मस्जिद में लाखों रुपए के सामान का नुकसान हो चुका था। मस्जिद में आग लगने की जानकारी जैसे ही मुस्लिम समुदाय के लोगों को हुई तो आनन-फानन में मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिद पर पहुंच गए जहां पर मस्जिद में आग लगने की वजह को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई, आनन-फानन में इकदिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची जहां उन्होंने मौके का मुआयना किया। इसी दरमियान क्षेत्राधिकारी और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई जहां पर जांच पड़ताल की गई कि आग किस वजह से लगी, क्षेत्राधिकारी ने आश्वासन दिया कि आग लगने की वजह का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
मोहम्मद राजू अंसारी