हरदोई। अंतिम संस्कार में जा रहे सफाई कर्मी की हादसे में मौत,दोस्त ज़ख्मी।
.........सरकारी टाटा सूमो ने बाइक में मारी ज़ोरदार टक्कर, पुलिस ने शव को कब्ज़े में ले कर कराया पोस्टमार्टम
हरदोई। पशुपालन महकमें की गाड़ी ने अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे सफाई कर्मी की बाइक में ज़ोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में सफाई कर्मी की वहीं पर मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। गुरुवार की सुबह सरेहरी गांव में शहीद वाटिका के सामने हादसा होना बताया जा रहा है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
बताया गया है कि उन्नाव ज़िले के बांगरमऊ कोतवाली के रूरी गांव निवासी 32 वर्षीय सरोज वाल्मीकि कछौना नगर पंचायत मे ठेके पर सफाई का काम करता था। वह गुरुवार बाइक से साण्डी कस्बा निवासी अपने दोस्त 26 वर्षीय दीपक के साथ उन्नाव के तकिया तरधनी गांव मे एक अंतिम संस्कार मे शामिल होने के लिए जा रहा था। इसी बीच कासिमपुर थाने के सरेहरी गांव के पास शहीद वाटिका के सामने पशु पालन महकमें की टाटा सूमो गाड़ी ने उसकी बाइक मे ज़ोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक चला रहे सरोज बाल्मीकि की वहीं पर मौत हो गयी,जबकि पीछे बैठा दीपक बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने ज़ख्मी दीपक को सीएचसी बेहंदर पहुंचाया। जहां के डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेण्टर रिफर कर दिया। बताते हैं कि सरोज के परिवार मे उसकी पत्नी सरोजनी के अलावा दो बेटियां हैं। इस बारे में एसएचओ कासिमपुर महेश चंद्र ने बताया की शव को कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया गया है। कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।