गया\बिहार। द्वितीय चरण का नगर पालिका आम निर्वाचन चुनाव को लेकर जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में बैठक।
संवाददाता प्रमोद कुमार यादव गया बिहार
गया\बिहार। ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में कल द्वितीय चरण अर्थात 28 दिसंबर को होने वाले नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के मतदान के सफल आयोजन हेतु सभी आर०ओ० सभी ए०आर०ओ०, स्टैटिक, सेक्टर, जोनल, सुपर जोनल, सभी पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की गई।
ज़िला पदाधिकारी ने पारदर्शी, स्वच्छ ,निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। बॉर्डर क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने / अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में विधि व्यवस्था दुरुस्त करने/ अवैध शराब /आर्म्स /वाहन चेकिंग/ चेकपोस्ट/ पेट्रोलिंग/ आदर्श आचार संहिता को कड़ाई से पालन करने/ मतदाता पर्ची का मतदाता तक वितरण करने /आदर्श मतदान केंद्र/ पीसीसीपी/ सेक्टर /ईवीएम /मतदान केंद्र / मॉक पोल/ फोर्स की प्रतिनियुक्ति) मोटरसाइकिल क्यूआरटी फ्लैग मार्च /महिला पुलिस की व्यवस्था आदि विषय को लेकर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।
ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि डोभी एवं फतेहपुर के नगर निकाय में मतदान संध्या 03 बजे तक ही किया जाएगा तथा गया नगर निगम का चुनाव कार्य संध्या 05 बजे तक चलेगा। उन्होंने कहा कि ज़िले में हर हाल में शांति पूर्ण महौल में मतदान कार्य सम्पन्न हो, यह सुनिश्चित करे। अपने बूथ के आस पास ठीक तरीके से नजर रखते हुए असामाजिक तत्वों को चिन्हित करे एवं निरोधात्मक कार्रवाई करें। जितने भी संवेदनशील बूथ हैं, इसे चिन्हित कर आस पास के टोले/ कस्बे/ गांव में फ्लैग मार्च करावे। हर मतदान केंद्र के 200 मीटर के परिधि में धारा 144 लगाते हुए उस क्षेत्र में किसी भी प्रकार का जमावड़ा ना लगे यह सुनिश्चित करावे। उन्होंने सभी आर०ओ० को निर्देश दिया कि निर्धारित समय पर मॉक पोल तथा मतदान प्रारंभ हो जाए यह सुनिश्चित करें। संवेदनशील मतदान केंद्र पर अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लगातार भ्रमणसील रहेंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने सभी पुलिस पदाधिकारी को चुनाव को देखते हुए प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिए। उन्होंने सभी पुलिस उपाधीक्षक को निर्देश दिया कि अपने एरिया में वाहन चेकिंग एवं पेट्रोलिंग लगातार करवाये। बोर्डेर सीलिंग हेतु चिन्हित पॉइंट्स पर लगातार चेकिंग करवाते रहें। संवेदनशील रुट एवं संवेदनशील बूथ को चिन्हित कर, लगतार गस्ती करवाये। सभी चौकीदारों को पूरी तरह एक्टिव मोड में रखें। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में पुलिस का रिस्पांस टाइम, मिनिमम रहे, यह सुनिश्चित करे। जिन पदाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी को जिस स्थान पर ड्यूटी दिया गया है उसी स्थान पर अच्छे तरीके से अपनी ड्यूटी करें। सभी मतदान केंद्रों पर पोलिंग एजेंट की तलाशी गुणवत्तापूर्ण ले। सभी पोलिंग एजेंट को मतदान केंद्र में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है।
उन्होंने कहा कि अपने अपने क्षेत्र में यह लगातार सघन जांच करें कि किसी भी मतदाता को कोई प्रलोभन यथा पैसा बांटना, कपड़ा बांटना, खाद्य पदार्थ, पेय पदार्थ बाटने का कार्य किया जाता है, तो वैसे लोगो के विरुद्ध कार्रवाई करे। मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करें। मतदाता को प्रलोभन देने के लिए आज की रात्रि काफी महत्वपूर्ण है सभी पुलिस पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में अलर्ट मोड में रहेंगे यदि कहीं से कुछ मतदाता को प्रलोभन की सूचना मिलती है तो तुरंत रेस्पॉन्ड करते हुए कार्यवाही करेंगे। विधि व्यवस्था को बनाए रखने तथा कड़ी से चुनाव कराने पर पूरा फोकस करें।