कानपुर: जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की प्रथम बैठक
कानपुर: जिलाधिकारी विशाख की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शासन के निर्देशों के क्रम में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की प्रथम बैठक संपन्न हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य सलिल विश्नोई, माननीय विधायक बिल्हौर प्रतिनिधि, माननीय विधायक सुरेंद्र मैथानी प्रतिनिधि एवं विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के लोगों द्वारा निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। जनपद के विभिन्न आकर्षणों (पौराणिक, पुरातात्विक, ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक धरोहरों ) को लोकप्रिय पर्यटन स्थल बनाकर घरेलू पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने पर परिचर्चा की गई।धूमधाम से कानपुर नगर स्थापना दिवस मनाए जाने पर पर चर्चा की गई।
रामायण कान्क्लेव मनाये जाने पर परिचर्चा की गई।जनपद की ऐतिहासिक विरासत से आगंतुक अतिथियों को अवगत कराए जाने हेतु "हेरिटेज वॉक" प्रारंभ किए जाने पर परिचर्चा की गई| हेरिटेज वॉक जिसमें शहर के पुराने प्राचीन मंदिरो में वॉक जनवरी माह से प्रारंभ किया जाएगा।पर्यटन एवं सांस्कृतिक विकास हेतु नए क्षेत्रों की पहचान एवं कानपुर भ्रमण कार्यक्रम प्रारंभ किए जाने पर परिचर्चा की गई।
जनपद के ऐतिहासिक, धार्मिक एवं पौराणिक पर्यटन स्थलों के विकास में होने वाले गतिरोध/ समस्या का चिन्हीकरण करते हुए उनका समाधान करने पर परिचर्चा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार जिला पर्यटन अधिकारी समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
इब्ने हसन ज़ैदी
Initiate News Agency (INA) , कानपुर