कानपुर। साइबर फ्रॉड से पार पाने को हुई क्लास।
इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। आए दिन नए नए अंदाज में बढ़ते साइबर फ्रॉड पर लगाम कसने के लिए और अब तक हो चुके इन अपराधों की विवेचना के लिए सोमवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में साइबर अपराधियों से तेज चलकर इन अपराधों को रोकने की दिशा में विस्तृत चर्चा हुई। कार्यशाला में कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के तीनों जोन के पुलिस व बैंक कर्मी उपस्थित रहे।
सोमवार को बैंक फ्रॉड प्रिवेंशन एंड इन्वेस्टिगेशन संबंधित विषय पर कार्यशाला का आयोजन आरबीआई मुख्यालय पर किया गया। कार्यशाला में समस्त बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यशाला में डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल ने चेक डिमांड ड्राफ्ट सीटीएस क्लीयरिंग के संबंध में आने वाले फ्रॉड के मामले पर चर्चा की। इसके साथ ही साइबर फ्रॉड के डिजिटल बैंकिंग से जुड़े मामलों पर भी विस्तार से चर्चा हुई जिसमें क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट फ्रॉड, यूपीआई और मोबाइल बैंकिंग आदि से जुड़े मामलों पर चर्चा की गई। साइबर फ्राड की शिकायत होने पर किस तरह से बैंकों को कार्यवाही करनी चाहिए, इस पर भी बात की गई।