देवबंद। नगर पालिका परिषद निकाय सीट हुई अनारक्षित, माविया अली खेमे में जश्न का माहौल।
......... माविया अली की पत्नी और पूर्व चैयरमेन ज़हीर फात्मा हो सकती है संभावित प्रत्याशी
शिबली इकबाल\देवबंद। नगर पालिका परिषद निकाय सीट अनारक्षित हुई है अनारक्षित की घोषणा होने के बाद पूर्व विधायक माविया अली के कार्यालय पर जश्न का माहौल है कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर किया ख़ुशी का इज़हार किया पूर्व विधायक माविया अली की पत्नी और पूर्व चैयरमेन ज़हीर फात्मा नगर पालिका परिषद की संभावित प्रत्याशी हो सकती है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक माविया अली,हाजी रिहानुलहक़,तौफ़ीक़ अहमद जग्गी,हैदर अली,उस्मान इंजीनियर,रमजानी कुरैशी,इस्राईल गौड़,फौजी बेग,ऋषभ त्यागी,फारूक अंसारी,नफीस अंसारी, खुशनसीब खान,नसीर मलिक, आसिफ खान,शोएब उस्मानी,रहमान कुरैशी,दिलशाद अंसारी,ज़हीर कुरैशी,रिहान फारूकी,मसरूर कुरैशी,समीन निज़ामी अख़लाक़ अंसारी,फ़राज़ कुरैशी आदि उपस्थित रहे।