कानपुर। अरुणा देवी ने उत्पीडन के खिलाफ पुलिस आयुक्त को सौपा ज्ञापन।
....... थाना प्रभारी ने दी जेल भेजने की चेतावनी, नहीं लिखि रिपोर्ट
......... रावतपुर गाँव पुलिस ने पिता पुत्र का विवाद दिखाकर अभियुक्त का शान्ति भंग में किया चालान
इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। रावतपुर गाँव निवासी अरूणा देवी ने पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर अपने साथ पडोस के युवक द्वारा किये जा रहे उत्पीडन, गाली गलौज, मारपीट के मामले में रिपोर्ट दर्ज करवा कर उत्पीडन से मुक्त कराने की मांग की है। अरूणा देवी का आरोप है की रावतपुर गाँव निवासी नरेन्द्र कुमार यादव उनका लम्बे समय से उत्पीडन कर रहा है। दिनांक 03 दिसम्बर को भी नरेन्द्र ने उसको गाली गलौज, मारपीट कर उत्पीडन किया, जिसकी शिकायत उसने 112 नम्बर डायल करके किया था। पुलिस थाना रावतपुर गाँव ने उसकी रिपोर्ट नहीं दर्ज की| बल्कि पिता पुत्र का विवाद दिखाकर 151 शान्ति भंग में नरेन्द्र का चालान कर दिया| जमानत पर छुटने के बाद वो फिर उनका उत्पीडन कर रहा है और जान माल की धमकी दे रहा है।
अरूणा देवी का यह भी आरोप है की रावतपुर गाँव थाना प्रभारी नरेन्द्र की शिकायत करने पर पीडिता को जेल भेजने की धमकी दी है, जिससे वो भयभीत है। अरूणा देवी ने कहा है की उसे न्याय न मिला तो वो पुलिस कमिश्नर के कार्यालय के बाहर भुख हड़ताल पर बैठेगी। ज्ञापन देने वालो मे अरूणा देवी, शिवदेवी सिंह, ममता मिश्रा, कुसुम अग्निहोत्री, गुड्डी दीक्षित, वर्षा, न्योमी कैली आदि शामिल थे।