Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवबंद: नवाज गर्ल्स स्कूल में चल रहा तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर सम्पन्न

    --स्काउट गाइड होता है देश का सच्चा नागरिक: नवाज देवबंदी


    देवबंद: देवबंद ईदगाह रोड स्थित नवाज गल्र्स पब्लिक स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर (बुलबुल) का समापन हो गया। शिविर में छात्राओं ने स्काउट गाइड की विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण लिया।स्कूल प्रांगण में शिविर के अंतिम दिन छात्राओं ने योगासन, ताली बजाना, गांठ बंधन, पिरामिड बनाना, प्राथमिक चिकित्सा, पेंटिंग, रंगोली और तंबू निर्माण आदि का प्रदर्शन किया। 

    कार्यक्रम में मौजूद एसडीएम संजीव कुमार ने कहा कि स्काउट गाइड मन,वचन और कर्म से शुद्ध रहकर सच्ची निष्ठा से अपना कर्तव्य पूरा करते हैं और अनुशासित रहकर किसी भी परिस्थिति में दूसरों की सहायता करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।

    स्कूल प्रबंधक डा. नवाज देवबंदी ने कहा कि स्काउट गाइड देश का सच्चा नागरिक होता है। विद्यार्थियों में अनुशासन एवं सौहार्द की भावना उत्पन्न होती है इसलिए हमें छात्र जीवन से स्काउट गाइड की प्रेरणा को अपना लेना चाहिए।इस अवसर पर स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।


    शिबली इकबाल

    Initiate News Agency (INA), देवबंद

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.