कानपुर: एचडीएफसी बैंक ने पुलिस के साथ साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया
कानपुर: एचडीएफसी बैंक ने यूपी पुलिस के साथ आज साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस्मे साइबर स्पेशलिस्ट द्वारा साइबर क्राइम के संबंध में जानकारी दी गई।
प्रोग्राम में साइबर प्रोग्राम में होने वाले अलग-अलग माधयमो जैसे फोन कॉल फ्रॉड, डेबिट कार्ड फ्रॉड, एटीएम कार्ड फ्रॉड, एटीएम एक्सचेंज फ्रॉड, एटीएम क्लोन कार्ड, लॉटरी इनाम के कॉल, गूगल पर गलत हेल्प लाइन नंबर खोज संबंधित फ्रॉड के बारे में जानकारी दी इससे बचने के लिए तरिके जैसे - मोबाइल पर व्यावहारिक ओटीपी शेयर ना करना, एटीएम जीने की जानकारी ना देना, किसी अंजान व्यक्ति के कहने पर स्क्रीन शेयरिंग ऐप जैसे कि एनीडेस्क, टीम व्यूअर, स्क्रीन मिरर, आदि कभी अपने पीएच पर इंस्टॉल ना करें . किसी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें और ऑनलाइन खरीदारी के समय सावधानिया बारातने के बारे में बताया गया!
इब्ने हसन ज़ैदी
Initiate News Agency (INA) , कानपुर