देवबंद: ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर/सड़क हादसे में युवक की मौत,एक घायल
--निर्माणाधीन देवबंद-रुड़की रेलवे लाइन पर कर रहे थे काम
देवबंद: देवबंद-रुड़की निर्माणाधीन रेलवे लाइन में मिट्टी की ढुलाई में लगे डंपर की चपेट में आ जाने से साइट पर काम कर रहे बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गए।दोनों घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां उपचार के दौरान एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।देवबंद-रुड़की निर्माणाधीन रेलवे लाइन में आजकल कार्य तेजी से चल रहा है।
![]() |
हादसे में क्षतिग्रस्त बाईक व मकान की दीवार |
यहां रात-दिन मिट्टी भराई का कार्य चल रहा है।मनीष यादव नाम का व्यक्ति डंपर संख्या 14 जे.जी.9107 का चालक है।मनीष डंपर में मिट्टी भरकर ले जा रहा था इसी दौरान रास्ते में राजेंद्र के मकान के निकट काम करने वाले करण निवासी पीलीभीत और राकेश निवासी बदायूं की बाइक डंपर की चपेट में आ गई।हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों ने दोनों को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया,जहां उपचार के दौरान बदायूं निवासी राकेश की मौत हो गई।वहीं,हादसे में गंभीर रूप से घायल करण को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।हादसे में गांव के एक मकान को भी काफी नुकसान भी पहुंचा है।हादसे की पुलिस रिपोर्ट साइट पर काम करने वाले बिरम सिंह पुत्र श्यामलाल निवासी भरतपुर राजस्थान ने मनीष यादव के खिलाफ दर्ज कराई है।कोतवाल एचएन सिंह ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।हादसे की जांच की जा रही है।तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शिबली इकबाल
Initiate News Agency (INA), देवबंद