मैनपुरी। सपा कार्यकर्ता द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जे की शिकायत पर भाजपा नेता ने किया पलटवार।
रिपोर्टर- नफीस अली
मैनपुरी। जनपद मैनपुरी के बरनाहल कस्बा निवासी सपा कार्यकर्ता एवं पूर्व प्रधान संजीव कुमार उर्फ बबलू ने शासन को शिकायती पत्र देते हुए कस्बा के गाटा संख्या 109 पर भाजपा नेता द्वारा सत्ता की हनक में उपचुनाव के दौरान अवैध रूप से कब्जा कर लेने की लिखित शिकायत शासन को भेजी जिसमें प्रशासन से अवैध कब्जा हटाने की मांग की गई थी।
![]() |
अवधेश यादव मंडल अध्यक्ष बरनाहल |
वही कस्बा निवासी भाजपा नेता एवं संभावित भाजपा समर्थित चेयरमैन प्रत्याशी योगेंद्र गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप राजनैतिक एवं बुनियाद है कुछ दिन पूर्व ही सपा कार्यकर्ता के द्वारा चरागाह की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को प्रशासन द्वारा मुक्त कराया गया था बौखलाहट में हमारे ऊपर यह आरोप लगाए गए हैं प्रशासन को जो भी शिकायत पत्र दिए गए हैं प्रशासन उसकी जांच कराए उसकी जांच के सहयोग के लिए हम तैयार है।
संजीव कुमार जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी sc-st प्रकोष्ठ