बलिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा उभांव और सिकन्दरपुर थानों का औचक निरीक्षण।
रिपोर्ट-सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी
......... पेंडिंग विवेचनाओं कि समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश.
ख़बर बलिया के उभांव/ सिकंदर पुर थानों की है जहां मंगलवार को पुलिस अधीक्षक राज करन नैयर ने थानों का औचक निरीक्षण कर लम्बीत विवेचनाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
![]() |
राज करन नैय्यर - पुलिस अधीक्षक |
इसके अलावा जो पेंडिंग विवेचनाओ के वादियों से थाने बुलाकर घटना की सच्चाई जानने लिए । उन्होंने यह भी पूछताछ किया कि विवेचना में कितनी प्रगति है। जो कमियां थी इस संबंध में संबंधित विवेचकर्ताओं से पूछताछ के बाद उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए।कहा कि अगले हफ्ते दुबारा देखा जाएगा कि मेरे निर्देशो पर कितना अमल हुआ। नैय्यर ने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जायेगी।
इस दौरान एसपी ने रूटीन चेकिंग पेट्रोलिंग वाहन चेकिंग आदि की समीक्षा किया। फिर अचानक सिकंदरपुर पहुंचकर देर शाम पूरे नगर में भ्रमण कर आने जाने वाले लोगों और दुकानदारों से बातचीत कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया । और अपने मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश।