सम्भल। बूथ स्थल न बदले जाने पर मतदान बहिष्कार की चेतावनी।
रिपोर्टर - उवैस दानिश
सम्भल। निर्वाचन बूथ स्थल बदले जाने को लेकर मोहल्ले वासियों ने प्रदर्शन कर विरोध जाहिर किया है। मोहल्ले वासियों का कहना है कि पूर्व की भांति बूथ स्थल नहीं किया गया तो मतदान का बहिष्कार करेंगे।
सम्भल नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 28 तश्तपुरा मियां सराय के निवासियों ने माता के थान पर धरना प्रदर्शन करते हुए वार्ड के करीब से बूथ स्थल हटाकर दूर करने पर विरोध जताया है। वार्ड 28 का मतदान बूथ स्थल निगार मोंटेसरी स्कूल पंजू सराय सम्भल से हटाकर कंपोसिट विद्यालय मियां सराय सम्भल कर दिया गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वार्ड 28 का बूथ दूर होने पर कमजोर और बीमार बूढ़े लोगों को मतदान करने में काफी परेशानी होगी। इसीलिए वार्ड 28 का मतदान स्थल पूर्व की भांति निगार मोंटेसरी स्कूल पंजू सराय नहीं रखा गया तो वार्ड 28 के मतदाता मतदान का बहिष्कार करेंगे। मोहम्मद उमर का कहना है कि हमारा बूथ जंगल की तरफ डाला गया है जिसमें हमें आसानी नहीं होगी। जहां हमारा पुराना बूथ है निगार मोंटेसरी स्कूल पंजू सराय वही बूथ होना चाहिए क्योंकि हमे आने जाने में परेशानी होगी। हमने प्रशासनिक अधिकारियों से भी गुहार लगाई है हमें आश्वासन मिला है कि जंगल से हटाकर बूथ पुरानी जगह ही होगा। इस दौरान प्रदर्शन में खुर्शीद, मोहम्मद उमर, कासिम, अख्तर, मो फहीम, नबी जान, क़य्यूम, सहूद, मुशर्रफ, भूरा, मोहम्मद नफीस, अहमद, अनस, मुजम्मिल, दानिश, फैजान, हनीफ़, शाकिर, मोहम्मद अनवर, शफीक, सलमान, फैजान आदि लोग शामिल रहे।