देवबंद। बस से यात्रा कर रहे दंपति के बैग से हजारों नगदी व लाखों के सोने के आभुषण चोरी।
........ सहारनपुर से देवबंद आ रही बस में सवार था पीडित दम्पत्ति
शिबली इकबाल\देवबंद। देवबंद क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह में शामिल होने आये दम्पत्ति के बैग सफर के दौरान हजारों की नकदी व लाखों रूपये के सोने के आभूषण चोरी हो गए।दंपति ने देवबंद में बैग खोलकर देखा तो सोने के जेवर और नकदी गायब थे।जिससे उनके होश उड़ गए।पीड़ित ने कोतवाली में पहुंचकर घटना के संबंध में तहरीर दी है।देवबंद क्षेत्र के गांव रणखंडी निवासी अनुराग पुत्र वेदपाल सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ सहारनपुर से मुजफ्फरनगर डिपो की बस द्वारा सहारनपुर से देवबंद आया था।
बस के अंदर उसका बैग कंडक्टर सीट के नीचे रखा हुआ था।देवबंद बस स्टैंड आने पर जब वह पत्नी और बच्चों के साथ बस से नीचे उतरा तो उसने देखा कि उसके बैग की चैन थोड़ी सी खुली हुई थी।उसे संदेह हुआ तो उसने बैग खोल कर देखा तो बैग के अंदर रखें जेवर 30 हजार की नकदी व सोने के आभुषण गायब थे।पीडित अनुराग ने बताया कि बैग में सोने की दो लेडीज अंगूठी,एक जेंट्स अंगूठी,सुई धागे व मंगलसूत्र आदि थे जो चोरी हो गए। अनुराग अपने परिवार के साथ गांव लाल वाला में शादी समारोह में शामिल होने आया है, लेकिन चोरी की घटना से उसके परिवार में उदासी छा गई।रात्रि मे ही अनुराग कोतवाली पहुंचा और घटना के संबंध में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।