Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    अयोध्या। अयोध्या बिजली विभाग के करोड़पति जेई के भ्रष्टाचार की शिकायत सीएम से

    --30 दिन ने जेई के भ्रष्टाचार की जांच व स्थानांतरण न हुआ तो जाएंगे उच्च न्यायालय-अवधेश कुमार सिंहः


    अयोध्या। जनपद में लगभग 20 वर्षो से एक ही जिले में तैनात रहकर खुलेआम प्रोपर्टी डीलिंग का कारोबार करने वाले चर्चित बिजली विभाग के जेई नरेश चन्द्र जायसवाल के भ्रष्टाचार की जांच व जिले से गैर जिले में स्थानांतरण करने की मांग सामाजिक संस्था श्री सरयू नगर विकास समिति के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने प्रदेश के ईमानदार छवि वाले सीएम योगी आदित्यनाथ से की है।

    मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र में समिति के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने जेई नरेश चन्द्र जायसवाल पर आरोप लगाया है कि वह 20 वर्षो से इसी जिले में तैनात रहकर शासन की तबादला नीति को ठेंगा दिखा रहे है। साथ ही वह जिले के उन स्थानीय भू माफिओ के साथ मिलकर जमीन का कारोबार कर रहे है जिन पर राजस्व अभिलेखों में फर्जी इंद्राज कराकर करोड़ो की जमीन बेचने का आरोप है।

    आरोप है कि उक्त जेई नरेश चन्द्र जायसवाल इसी जनपद के मूल निवासी है और दशकों से इसी गृह जनपद में तैनाती लेकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे है। जेई के राजनैतिक रसूख का आलम यह है कि लगातार शिकायत के बाद भी विभाग के उच्च अधिकारी उनके खिलाफ कार्यवाही तो दूर भ्रष्टाचार की जांच तक करवाने की हिम्मत नही कर पा रहे है। आरोप तो यह भी है कि जेई ने शहर में कई करोड़ की नामी बेनामी संपत्तियां विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से अपनी पत्नी व बेटे के नाम खरीदा है। 

    जबकि विभागीय  नियमो के अनुसार किसी भी कर्मचारी अधिकारी कोई भी संपत्ति या बस्तु ख़रीदने से पूर्व अपने उच्च अधिकारियों से अनुमति लेना आवश्यक होता है। लेकिन इनके लिए कोई भी अधिकारी कानून मायने नही रखता।समिति के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने लिखा है कि अगर 30 दिन में जेई का स्थानांतरण नही हुआ तो समिति मामले को लेकर माननीय उच्च न्यायालय की शरण लेगी।


    Initiate News Agency (INA)


    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.