अयोध्या। पुलिस और अपराधी में मुठभेड़, गोली चलने से हड़कंप, दो शातिर आरोपी गिरफ्तार।
........ अपराधी जब जेल के सलाखों में है या प्रदेश के बाहर तो कहां से आए जो पुलिस पर फायर किए।
देव बक्स वर्मा
अयोध्या। धर्म नगरी अयोध्या के थाना कोतवाली बीकापुर में अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ होने की घटना प्रकाश में आई है जिसमें दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। बताया जाता है कि बीकापुर कोतवाली पुलिस रूटीन चेकिंग कर रही थी तभी बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर रेलवे क्रॉसिंग की तरफ जा रहे दो बाइक सवारों को पुलिस ने पूछताछ के लिए रोकना चाहा, लेकिन दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। फायरिंग के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में घेराबंदी करते हुए दोनों को आवश्यक बल प्रयोग करके गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल के सलाखों में भेजने की कार्यवाही किया।
![]() |
प्रतीकात्मक तस्वीर |
प्रदेश का शासन-प्रशासन भले ही लाख दावे कर ले कि प्रदेश से बदमाशों का खात्मा हो गया है या फिर वो प्रदेश छोड़कर फरार हो चुके हैं, लेकिन हकीकत कुछ और है। रामनगरी में भी बदमाश पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। यह पुलिस की कमी कहा जाए या अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ देखा जाए। संवेदनशील नगरी अयोध्या के बीकापुर में दो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। आखिर जब अपराधी जेल के सलाखों में है या प्रदेश के बाहर हैं तो यह अपराधी कहां से आए जो पुलिस पर फायर किए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल के सलाखों में भेज रही है। गिरफ्तारी के बाद इन दोनों की शिनाख्त पेशेवर अपराधियों के तौर पर हुई। बीकापुर में पुलिस रूटीन चेकिंग कर रही थी, तभी बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर रेलवे क्रॉसिंग की तरफ जा रहे दो बाइक सवारों को पुलिस ने पूछताछ के लिए रोकना चाहा, लेकिन दोनों बदमाशों प्रवीण और फिरोज ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। फायरिंग के बाद अलर्ट हुई पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में घेराबंदी करते हुए दोनों को कुछ ही देर में अरेस्ट कर लिया! दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।