सम्भल। दो जनवरी को निकाली जाएगी शोभा यात्रा।
उवैस दानिश\सम्भल। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार की ओर से सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज के प्रकाशोत्सव पर नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब से दो जनवरी दिन सोमवार को निकाली जाएगी। नववर्ष का प्रारंभ आगाज गुरु महाराज के आशीर्वाद से नववर्ष सुख शांति आपसी भाईचारे से नगर प्रदेश में रहे। इसी कामना के साथ नगर कीर्तन सुबह 10 बजे गुरुद्वारा साहिब से प्रारंभ होगा।
जिसमें पांच प्यारों की अगुवाई में गुरु महाराज की पालकी, मुख्य आकर्षक राजस्थानी ढोल ताशा, ब्रास बैंड, मिशन शहीद गतका उत्तराखंड, निहंग सिंह जत्था पंजाब, निशाने खालसा गतका पार्टी पंजाब, भांगड़ा पार्टी शेरे पंजाब उत्तराखंड, देशभक्ति की झांकी, आपसी भाईचारे की झांकी, कीर्तन जत्थे, सिख सेना का सैनिक पाइप बैंड रहेगा। सेवादारो में वीर खालसा सेवादल, महिला सुखमनी सोसाइटी, हरदीप सिंह, धर्म सिंह, कुलदीप सिंह, रामपाल सिंह, गुरजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह, गुरविंदर सिंह, दलजीत सिंह चाहल, अजय शर्मा, गोविंद राम, गंगा विशन, मुन्नालाल, विनोद समूह संगते सेवा का सहयोग रहेगा।